हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के एरोड्रम थाने क्षेत्र के छोटा बागड़दा में श्री शुद्धि नशामुक्ति केंद्र में नशा छुड़वाने आए युवक की प्रबन्धक ने जमकर पिटाई कर दी। युवक के परिजनों का आरोप है कि बंधक बनाकर प्रबन्धक ने पीटा है। घायल का एमवाय हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
वहीं एरोड्रम पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस अभी तक नहीं कर पाई जांच

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की स्वर्ण बाग कॉलोनी में पिछले दिनों आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें 7 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। घटना को 1 माह से ज्यादा होने के बावजूद पुलिस अब तक कोर्ट में चालान पेश नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है मामला गंभीर है अभी पूरे मामले में जांच जारी है।

पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर आग लगाने वाले आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कही थी, लेकिन अब तक पुलिस ने चालान ही पेश नहीं किया है।

एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास का कहना है कि जब तक पुलिस की विवेचना पूरी नहीं हो जाती, तब तक चालान पेश नहीं किया जा सकता। मामला अत्यंत गंभीर होने के चलते वरिष्ठ अधिकारियों से भी पूरे मामले में राय ली जा रही है। जो भौतिक साक्ष जुटाए गए थे वे काफी थे लेकिन आरोपी को सख्त सजा दिलवाने के लिए पूरे मामले में और जांच की जा रही है। जांच पूरी होते ही चालान पेश किया जाएगा।

सेक्सटॉर्शन गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों से सेक्सटॉर्शन मांगने वाले 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवती समेत चार युवक शामिल हैं। जिन्होंने करीब 25 लोगो को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया है।

आरोपी इंस्टाग्राम के माध्यम से एक लिंक भेजकर सामने वाले से चैटिंग कर वीडियो कॉल पर स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते थे और फिर अपने एकाउंट में पैसा लेकर अकाउंट बन्द कर देते थे। इस तरह से पांचों आरोपियों ने करीब 25 लोगो को अपना शिकार बनाकर लाखों रुपए वसूल चुके हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच को अभी 4 लोगों ने शिकायत की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus