CRIME NEWS : तालाब में महिला और उसकी दो मासूम बच्चियों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. यह मामला राजस्थान के भावण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम चरड़ा का है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया.
भावण्डा निवासी जितेन्द्र पुत्र नैनाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन लीला का विवाह करीब दस साल पहले ग्राम चरड़ा निवासी सुरेश पुत्र हनुमानराम जाट के साथ हुआ था. शादी के तीन साल बाद लीला के साथ पति सुरेश, ससुर हनुमान राम व सास साबुड़ी हर समय उसे परेशान करने लगे और मारपीट करते थे. तीनों उसे ताना देते थे कि तेरे पीहर वालों ने कुछ नहीं दिया. कई बार मारपीट कर बहन को घर से भगा देते थे. कई बार समझाइश देकर लीला को ससुराल भेजे थे. उनकी दो बेटियां तीन वर्षीय कृष्णा व छह वर्षिय कनिका थी.
जितेन्द्र ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तीनों की हत्या कर शव तालाब में डालने का आरोप लगाया है. बहनोई पर किसी से अवैध संबंध होने का आरोप भी लगाया है. जितेन्द्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक