धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में देर रात होटल-ढाबों पर आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शराब पीने और पिलाने पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पाकीजा शोरूम पर चला नगर निगम का हथौड़ा, टॉप फ्लोर से हटाया अवैध निर्माण, बेसमेंट पर भी हुई कार्रवाई

दरअसल, गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में होटलों और ढाबों पर शराब पिलाने को लेकर मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद देर रात करीब 10:00 बजे आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर सात लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया। गोहद रोड मंडी तिराहे के पास स्थित गुलाब होटल पर दो लोगों को शराब पीते हुए और दीपांशी होटल पर पांच लोगों को शराब पीते हुए पाया गया था।

MP में भी दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर: तेज आंधी-तूफान का अलर्ट, इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना    

नगर में एक दर्जन से अधिक होटल पर शाम होते ही शराब पीने वालों का जंबाडा लग रहा था। लगातार स्थानीय नागरिक शिकायतें कर रहे थे। जिस पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। होटल मालिक और पीने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही आबकारी टीम ने नगर के होटलों पर शराब का सेवन करने और कराने पर सात लोगों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36ए बी में प्रकरण दर्ज किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m