बरेली. बिथरी थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर में रविवार शाम को नाली के विवाद में पड़ोसियों ने गोली मारकर किसान ओम प्रकाश की हत्या कर दी. बेटे सूरजपाल की तहरीर पर रिपोर्ट लिखकर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ओमप्रकाश के बेटे सूरजपाल ने बताया कि रविवार शाम छह बजे वह पिता ओम प्रकाश (50) के साथ खेत से आ रहा था. पड़ोसी खेमकरन, उसकी पत्नी देवी, बेटा विमल कुमार और ढाकनलाल उर्फ अजय अपने घर के पास खड़े थे. पास पहुंचने पर ये सभी उनके पिता से गाली-गलौज करने लगे. ढाकललाल ने तमंचा निकाल लिया और ओम प्रकाश को गोली मार दी. वह चीखते हुए गिर पड़े. भीड़ जुटी तो हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. परिजन ओम प्रकाश को जिला अस्पताल ले आए. यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें – Mahadev App के जरिए 400 करोड़ की ठगी, एक और आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, अब तक 16 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
सूरजपाल ने बताया कि पड़ोसी खेमकरन ने शौचालय बनवाया था. इसका पानी निकालने के लिए नाली बना रहे थे. नाली का पानी उनके घर की ओर आ रहा था. सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा व मारपीट हुई थी. सूरज के मुताबिक उनके पक्ष के लोग इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे थे पर पुलिस ने गौर नहीं किया. पुलिस गांव में आकर सख्ती करती तो हमलावरों के हौसले इतने नहीं बढ़ते. उनके सामने ही आरोपियों ने पिता की हत्या कर दी और वह कुछ न कर सके.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक