CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इस वारदात को जिसने भी देखा और सुना, सुनकर बस सन्न रह गया. पुलिस के भी वारदात से पैरों तले जमीन खिसक गई. बेरहम पिता जल्लाद बनकर अपने जिगर के टुकड़े के कई टुकड़े कर दिए. जालिम ने एविडेंस छुपाने खौफनाक चाल चली और लाश को टुकड़ों में बांटकर फेंक दी.
दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद के वासना इलाके में बिना सिर, हाथ और पैर के एक अज्ञात युवक का शव मिला. इस घटना के 5 दिन बाद वासना से करीब 3 किलोमीटर दूर एलिसब्रिज इलाके से कटे पैर मिल. पुलिस ने इस घटना को लेकर जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पूरा मामला सामने आया.
पुलिस का कहना है कि शव हितेश नाम के 21 वर्षीय युवक का है. उसकी हत्या उसके बुजुर्ग पिता ने की थी. आरोपी पिता ने ग्राइंडर से बेटे के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए. इसके बाद कचरे को काली पॉलीथिन में डालकर अंगों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक बेटे की हत्या के बाद आरोपी पिता सूरत गया हुआ था. अवध एक्सप्रेस के जरिए सूरत से गोरखपुर जाने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गोरखपुर में दर्शन कर आरोपी वहां से भागकर नेपाल जाना चाहता था.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पिछले 5-6 साल से शराब और ड्रग्स का आदी था, उस दिन भी वह शराब पीकर पैसे की मांग कर रहा था. रुपये देने से मना करने पर उसने पिता को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद पिता ने घर में रखे पत्थर से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई. फिर मशीन से लाश के टुकड़े किए और अल-अलग जगहों पर फेंक दी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक