शिवम मिश्रा, रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके का ट्विटर अकाउंट हैकिंग के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई की है. हैकर्स के खिलाफ रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज किया है. शातिर हैकरों के खिलाफ धारा 66B, 66C और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
दरअसल, राज्यपाल सचिवालय ने साइबर सेल और सिविल लाइन थाने में पूरे मामले की शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने हैकर्स के खिलाफ धारा 66B, 66C और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
राज्यपाल का ट्विटर एकाउंट देर शाम दूसरी बार हो हैक हुआ था. विदेश के आईपी लिंक्ड से हैक होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस शिकायत के बाद मामले की तफ्तीश कर रही है.
बता दें कि राज्यपाल अनुसुईया उइके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से क्रिप्टो करेंसी को लेकर अजीब ट्वीट किए थे. इस हैंडल से क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में एक-दो नहीं बल्कि 17 बार पोस्ट किया गया था. राज्यपाल के इस ट्वीटर हैक की जानकारी राजभवन के सचिवालय ने दी थी.