CRIME NEWS: नागाघेर गांव में भयानक नरसंहार हुआ है. यहां एक व्यक्ति ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी है. इस निर्दयी आदमी ने अपने तीन बच्चों पत्नी और मां को मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारा कितना क्रूर रहा होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपने तीन मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा, उसे भी मार डाला. उसने उस अपने जीवन साथी को भी मार डाला, जिससे उसने सात जन्मों तक साथ रखने का वादा किया था. इसके अलावा, जन्म देने वाली मां को भी हत्यारे ने मौत के घाट उतार दिया.

ये पूरा मामला उत्तराखंड के डोईवाला के नागाघेर गांव का है. जहां एक साथ पांच लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. गांव में मातम का माहौल है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस शख्स ने इतनी वीभत्स हत्या क्यों की. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घर और आंगन खून से लथपथ हैं. वहां का नजारा देखकर हर कोई कांपने वाला है.

इस शख्स के चार बच्चे थे. उसने तीन बच्चों को मार डाला. एक बालिका की जान बच गई. यह लड़की अपनी मौसी के पास गई थी. बताया जा रहा है कि पांच लोगों की हत्या को अंजाम देने वाले का नाम महेश है. महेश उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अररिया इलाके के रहने वाले हैं. अभी यह शख्स रानीपोखरी के शांतिनगर में रह रहा था. रानीपोखरी एसओ शिशुपाल राणा ने आरोपी महेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

मृतकों की जानकारी महेश तिवारी ने अपने परिवार के सदस्यों, अपनी 9 वर्षीय बेटी अन्नपूर्णा, 11 वर्षीय सुवर्णा, 15 वर्षीय अपर्णा की हत्या कर दी. पत्नी नीतू 38 साल की थीं। महेश तिवारी की मां बीटल देवी 70 साल की थीं। वहीं बेटी अपर्णा (15) 9वीं में पढ़ती थी। जबकि सुवर्णा (11) दिव्यांग थी और अन्नपूर्णा (9) तीसरी कक्षा में पढ़ती थी.

महेश तिवारी के पड़ोसी इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह थे. उन्होंने बताया कि बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. बच्ची बचाओ-बचाओ का नारा लगा रही थी. इस पर पड़ोसी की पत्नी ने पति को मौके पर जाकर देखने को कहा. पड़ोसी चश्मदीदों ने बताया कि जब वे महेश के घर गए तो गेट पर ताला लगा था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुस्लिम युवक के साथ युवती के भागने पर देवास में बवाल: भीड़ ने युवक के घर और धार्मिक स्थल पर किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात, SDM और ASP ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus