धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में एक युवक की मौत के मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 200 रुपये के लिए भेलसा निवासी बहादुर उर्फ लाला यादव को धधकती आग की भट्ठी में धक्का दे दिया था, जिससे उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई। पृथ्वीपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, यह पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के भेलसा गांव के जंगल का है। जहां 27 जुलाई 2022 को एक युवक की भेलसा के जंगल में जली हुई लाश मिली थी। जिसमें मृतक की पहचान बहादुर उर्फ लाला यादव निवासी भेलसा के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
वहीं संदेह के आधार पर गांव के रच्चू यादव को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि 26 जुलाई 2022 को रच्चू यादव ने जंगल में कच्ची शराब बनाने की योजना बनाई थी। जिसके लिए वह मृतक बहादुर यादव को मजदूरी के लिए ले गया था। इस दौरान मजदूरी के रुपयों को लेकर विवाद हो गया।
मृतक बहादुर यादव जहां मजदूरी के 500 रुपये मांग रहा था, वहीं आरोपी राजपाल उर्फ रच्चू, आशीष, रमेश और राजेश 300 रुपये देने की बात कह रहे थे। इस पर विवाद बढ़ गया और चारों आरोपियों ने मिलकर उसे देसी कच्ची शराब बनाने के लिए जल रही भट्ठी में धक्का दे दिया। जिससे लाला यादव की जिंदा जलने से मौत हो गई। इतना ही नहीं वारदात को छुपाने के लिए भट्टी से शव निकालकर एक पेड़ के नीचे डालकर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें