Crime News : रायपुर. जादू-टोना, अंधविश्वास के चलते मुजगहन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की उसके ही दोस्त ने कर द. हत्या की वजह बड़ी चिंतानीय है. मामला जादू टोने के शक से जुड़ा हुआ है. दरअसल, आरोपी को रात में सोते समय सपना आता था कि मृतक उसे मारने की धमकी दे रहा है. इसी आशंका में उसने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने छछानपैरी निवासी श्याम कुमार ध्रुव की हत्या के आरोप में गांव के ही संजय नेताम को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक श्याम के भाई कोमल ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह वह काम करने निकला था. सुबह साढ़े 11 से 12 बजे के बीच आरोपी संजय, श्याम के घर पहुंचा और उसके साथ विवाद करते नुएम दिया. जमीन पर गिराने के बाद संजय, श्याम के ऊपर बैठ गया और जेब से चाकू निकालकर पेट पर वार कर दिया. इससे श्याम की अतड़ियां बुरी तरह से कटकर बाहर आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. श्याम को उसका भाई उपचार के लिए आंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो.

इस वजह से जादू-टोने की आशंका

श्याम से मिलने के बाद संजय जो भी काम करने जाता था, वह बिगड़ जाता था. इससे संजय को श्याम के ऊपर जादू टोना करने की आशंका होने लगी. इसके अलावा श्याम कथित तौर पर संजय के सपने में आने लगा और उसे मारने की धमकी देने लगा. इससे संजय को श्याम पर जादू-टोना करने की आशंका और बढ़ गई. इसके बाद संजय ने श्याम की हत्या करने की योजना बनाकर घर घुसकर उसकी कर दी.

एक माह पूर्व भी हुआ था विवाद

संजय से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि एक माह पूर्व वह अपनी भाभी के साथ श्याम के घर गया था और उसके ऊपर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए विवाद किया था. लोगों के बीच-बचाव करने के बाद तब मामला शांत हो गया था. श्याम के ऊपर जादू-टोना करने की आशंका के चलते ही संजय ने उसके साथ दोस्ती तोड़ दी थी. दोस्ती तोड़ने के बाद संजय, श्याम की परछाई से दूर रहने लगा था. श्याम के साथ आमाना-सामना होने पर संजय झाड़-फूंक कराने के लिए जाता था.