CRIME NEWS: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बुधवार को घर पहुंचे युवक के गुप्तांग पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया. आरोप है कि युवक ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक को इलाज के लिए भेजकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है.
पूरा मामला लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र का है. जहां एक गांव निवासी महिला सदर कोतवाली क्षेत्र के एक नर्सरी में रहकर चौकीदारी और मजदूरी करती है. उनके साथ उनकी 12 साल की बेटी और 14 साल का बेटा भी है. सदर कोतवाली सदर क्षेत्र के कमलापुर शिव कॉलोनी निवासी हरिशंकर (45) मंगलवार की रात अपने घर आया था. परिचित होने के कारण वह वहीं रुक गया.
युवक ने की बेटी से जबरदस्ती
बुधवार की सुबह महिला और हरिशंकर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोप है कि इसी बीच युवक ने उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी, जिसका महिला ने विरोध किया, लेकिन जब युवक नहीं माना तो महिला ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसका गुप्तांग बुरी तरह जख्मी हो गया.
आरोपी को चौकी ले गई महिला
महिला आरोपी को उसी हालत में महेवागंज चौकी ले गई, जहां उसने बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने चौकी पहुंचने पर खून से लथपथ युवक को जिला अस्पताल मोतीपुर भेजा, जहां से चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
इलाज में लापरवाही का आरोप
प्राइवेट पार्ट पर हमले से घायल हुए एक युवक का वीडियो भी सामने आया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि इलाज से पहले डॉक्टरों और उसके साथियों ने उसका मजाक उड़ाया. जब वह अस्पताल पहुंचे तो पहले तो उनका मजाक उड़ाया गया और बाद में चार घंटे तक उनका इलाज नहीं किया गया. चार घंटे बाद उसे इंजेक्शन लगाया गया और बाद में पीटने की धमकी दी गई. बाद में उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.
- ‘5 फरवरी को उतर जाएगा केजरीवाल का भूत’, हरियाणा के CM बोले- पहला मुख्यमंत्री जो कैबिनेट के साथ तिहाड़ जेल गया, AAP के चुनाव चिन्ह को लेकर कही ये बात
- JSSC-CGL पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने कहा- 4 सप्ताह में दें स्टेटस रिपोर्ट, SIT को मिले 54 सबूत, 26 मार्च को अगली सुनवाई
- किसान की हत्या कर नहर में फेंकी बाइकः दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, दोनों आरोपी गिरफ्तार
- Bihar News: निमंत्रण में जाने की बात कह कर निकला था व्यक्ति, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
- उद्योग और निवेश के लिए MP संभावनाओं का प्रदेश: इंटरेक्टिव सेशन में CM डॉ. मोहन बोले- कई क्षेत्रों में की गई आकर्षक नीतियां विकसित
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक