अनूप दूबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी ढीमरखेड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर अवैध गांजा की तस्करी कर रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से बाइक भी जब्त की है। जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 किलो का गांजा बरामद किया है।

सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत: पानी से भरे टैंकर ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा, घटना CCTV में कैद

कटनी जिले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने अवैध कारोबार और मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे। जिसके बाद से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते ढीमरखेड़ा पुलिस ने पति-पत्नी को मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा है।

लव, सेक्स और धोखा: शादी की बात कहकर प्रेमी बार-बार बनाता रहा शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो किया मना, आहत होकर प्रेमिका ने खाया जहर

आरोपियों के पास से 2 किलो का गांजा भी जब्त किया है। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम पाली तिराहे के पास टीम ने दबिश दी। जहां अवैध मादक पदार्थ गांजा के व्यापार में लिप्त कमल प्रसाद लोनी पिता शिवप्रसाद लोनी (32) और रिंकू बाई पति कमल प्रसाद उम्र (30) निवासी ग्राम गूडा को गिरफ्तार किया है। ये दोनों रिश्ते के पति पत्नी हैं। एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m