प्रवीण साहू, अभनपुर। रायपुर के अभनपुर में चरित्र शंका के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला किया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार, घटना 30 सितंबर की शाम की है। आरोपी ने अपनी पत्नी पर शक के चलते हमला किया और उसके गले पर ब्लेड से वार किया। संघर्ष के दौरान महिला के दोनों हाथ और पेट के बाएं तरफ भी गंभीर चोटें आईं। पीड़िता ने किसी तरह खुद को बचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
अभनपुर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें