ललित ठाकुर, राजनांदगांव। एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरिंदे ने गुपचुप खिलाने के बहाने नाबालिक को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह मामला राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर घुमका थाना में शून्य अपराध कमांक 001/2025 के तहत धारा 64(1), 64(2)(1) बीएनएस और 4(1), 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि आरोपी अंगद साहू (52 वर्ष), पिता मयाराम साहू, निवासी मोखला चौकी सुरगी ने नाबालिक को गुपचुप खिलाने के बहाने अपने मोटरसाइकिल पर बिठाया और टेडेसरा के साबुन फैक्ट्री के खंडहर में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सोमनी पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी अंगद साहू को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। सोमनी थाना में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें