चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नकाबपोश बदमाशों ने रियल स्टेट कारोबारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश घर में खड़ी कार ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक से कार का सायरन बजने लगा और परिवार की नींद खुल गई। जिसे देख बदमाश भाग खड़े हुए। लेकिन आरोपी खाली हाथ नहीं गए घर से सोने चांदी के जेवरात साथ ले गए।

रियल एस्टेट कारोबारी सोनू पांचाल ने बताया कि, बीती रात उनके घर में चोरों ने नकाब पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि वह अपने घर में सो रहे थे, तभी सुबह 4 से 5 बजे के बीच उनके वाहन का सायरन बजने लगा। इसके बाद उनकी नींद खुली तो उठकर बाहर देखा जहां दो चोर वाहन पर बैठे हुए थे।

सहमति से बनाए गए संबंध नहीं माना जायेगा रेपः हाईकोर्ट ने कहा -आपसी संबंध ब्रेकडाउन होने पर नहीं बनता 376 का मुकदमा, याचिका खारिज

उन्होंने बताया कि, उनके घर के गेट तो बाहर से लॉक था, लेकिन घर के पास में रहने वाले भाई के घर के दरवाजों के लॉक टूटे हुए थे। वहीं की खिड़की की जाली तोड़कर बदमाशों ने घर में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि चोरों ने सोने चांदी के जेवरात और हजारों रुपए नगद लेकर फरार हो गए।पास में ही लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं।

सूचना देने के बाद चंद मिनट में पुलिस और थाना प्रभारी भी पहुंचे। जिन्होंने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन भी दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m