बुलंदशहर. खानपुर थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा से चार दिन पूर्व घर के बाहर से लापता हुई कक्षा पांच की छात्रा का शव गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में मिला है. शव के कंकाल अवस्था में मिलने के कारण लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि 6 दिसंबर की शाम क्षेत्र के गांव शेखूपुरा से 10 वर्षीय अनु पुत्री ललित घर से दुकान पर सामान लेने गई थी. अनु कक्षा 5 की छात्रा थी. काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. पिता ललित ने 7 दिसंबर को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें – प्रेमी के लिए महिला ने छोड़ा परिवार, मां के जाने से आहत होकर 14 साल की बेटी ने जहर खाकर की आत्महत्या

सोमवार देर शाम खेतों पर काम करने गए लोगों को गांव निवासी पप्पू के खेत में शव पड़ा मिला. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच में शव की पहचान अनु के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने परिजनों को भी मामले की सूचना कर दी. सूचना पाकर परिजनों सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर आ गए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक