भिलाई। बिहार में आर्केस्ट्रा का ट्रेंड खूब है. छोटे-छोटे आयोजनों में बालाओं से डांस कराते हैं. ऐसे आयोजन आर्केस्ट्रा के माध्यम से होते हैं. ऐसे ही एक आर्केस्ट्रा का खुलासा हुआ है, जो सेक्स रैकेट को ऑपरेट कर रहा था. इसमें भिलाई की दो लड़कियां भी शामिल हैं, जिसे दुर्ग पुलिस ने रेस्क्यू किया है. दोनों लड़कियों को भिलाई की एक महिला ने दलाल को सौंप दिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि दो लड़कियों में एक लड़की उस महिला की बेटी भी थी. बावजूद दोनों लड़कियों को इस दलदल में धकेल दिया.

मां ने बेटी को सेक्स रैकेट के दलदल में धकेला

दुर्ग पुलिस की ओर से प्रेस रिलीज जारी हुआ है, जिसमें बताया है कि सेक्स रैकेट के लिए नाबालिग लड़की को बिहार में पैसे लेकर भेजने के आरोप में छावनी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. बाल कल्याण समिति दुर्ग की जांच रिपोर्ट के आधार पर छावनी पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है.

कुछ दिनों पूर्व बाल कल्याण समिति पटना बिहार से छावनी क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति दुर्ग को सौंपा गया था. जहां जांच पर दोनों लड़कियों ने बताया कि उक्त आरोपित महिला के द्वारा जान-बूझकर नाबालिग लडकियों को पटना, बिहार के विपिन बिहारी गिरी नामक व्यक्ति को सौंप दिया था. जो डांस आर्केस्ट्रा पार्टी के नाम पर दुर्व्यापार करता था.

बता दें कि उनमें से एक लड़की इस आरोपित महिला की सगी बेटी है. इसी घटना क्रम में विपिन बिहारी गिरी नामक व्यक्ति ने बिहार में बच्ची के साथ अनाचार किया, जिसकी रिपोर्ट नौबतपुर थाना बिहार में दर्ज कराया गया है. विपिन बिहारी गिरी नामक व्यक्ति को अभी जेल में होने की जानकारी मिली है. इस घटना के बाद पटना बिहार के बाल कल्याण समिति ने दोनों लडकियों को अपने अभिरक्षा में लेकर बाल कल्याण समिति दुर्ग को सौंपा था.

संबंधित मामले में आरोपित महिला के अलावा विपिन बिहारी गिरि को आरोपी बनाया गया है, जिसकी विधिवत गिरफ्तारी पृथक से जांच उपरांत की जाएगी. संबंधित मामले में कुछ और लोगों के संलिप्त होने की बातें सामने आई है, जिनकी गिरफ्तारी  विवेचना उपरांत की जा सकेगी.

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के संज्ञान में यह शिकायत आने पर उनके द्वारा तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत अति पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव और नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

देखिए वीडियो-

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक