सिर्फ दो आम के लिए पिता और भाई ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से घायल युवक की रात में मौत हो गई. युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र का है. जैनपुर निवासी रामरतन निषाद का रविवार को आम तोड़ने को लेकर उसके पिता मोहित निषाद और भाई सुरेंद्र निषाद से विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि पिता और भाई ने मिलकर रामरतन की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. रामरतन की पत्नी किरन के मुताबिक रविवार को साझे के एक पेड़ से आम तोड़कर आपस में बांटा गया था. इसके बाद शाम को लगभग पांच बजे पेड़ पर बचे दो आम किरन के पति रामरतन ने तोड़ लिए. इसे लेकर पहले दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई. फिर पिता मोहित और भाई सुरेंद्र ने मिलकर रामरतन को बुरी तरह पीट दिया.
इसे भी पढ़ें – रिश्ते का ‘खून’: पिता ने काम करने के लिए टोका, तो तैश में आकर बेटे ने कर दी हत्या, गुनाह छिपाने गोबर के ढेर में छिपा दिया शव
पिटाई के दौरान आरोपियों की धमकी के कारण गांव वाले भी बीच-बचाव के लिए नहीं आए. बिना इलाज के ही रामरतन पूरी रात कराहता रहा. सोमवार की सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई. किरन ने पति की मौत की सूचना मायके वालों को देने के साथ ही गुलरिहा पुलिस को भी बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक