हरियाणा। किसान सबका पालन हार होता है. खून पसीना सींचकर फसल लगाता है. धरती का सीना चीर कर अन्न पैदा करता है. वो फटे कपड़ों में लिपटा मेहनत करता है, ताकि अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. साथ ही देश तरक्की की ओर आगे बढ़ सके, लेकिन हरियाणा से एक एसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख और सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. एक किसान को बेरहमों ने जिंदा जलाकर मार डाला.

किसान को जलाया जिंदा

दरअसल, बहादुरगढ़ इलाके में किसान आंदोलन में शामिल एक शख्स को जिंदा जलाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सेक्टर-6 थाना पुलिस, आरोपी शख्स को कोर्ट में पेश की. आरोपी की पहचान जींद जिले के गांव रायचन्द निवासी कृष्ण के रूप में हुई है.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अपने साथियों के साथ काफी समय से किसान आंदोलन में शामिल था. कृष्ण पर आरोप है कि उसने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिल कर कसार गांव निवासी मुकेश की जिंदा जला कर हत्या कर दी. इससे पहले गुरुवार को मृतक के परिजनों ने करीब डेढ़ घंटे तक दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे जाम कर रखा था. पुलिस फिलहाल इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

क्या है मामला ?
हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन में शामिल लोगों ने एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया है. मृतक की पहचान कसार गांव निवासी मुकेश के रुप में हुई है. मुकेश ने बुधवार देर शाम किसान आंदोलन में शामिल 4 लोगों के साथ आंदोलन स्थल पर ही शराब पी थी. बाद में हुए लड़ाई झगड़े में आरोपियों ने मुकेश पर तेल छिड़क कर आग लगा दी.

आग लगने के बाद मुकेश को बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया था. 90% झुलसे हुए मुकेश ने करीब 2:30 बजे दम तोड़ दिया था. ग्रामीणों ने किसानों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया और परिजनों ने मृतक का शव लेने से मना कर दिया था.

परिजनों ने कहा था कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ सुरक्षा की गारंटी सरकार दे.  इसके साथ ही आंदोलनकारी किसानों को भी गांव से दूर बसाने की मांग की गई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक