Crime News. सहारनपुर जिले में नकुड़ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी के कब्जे से 42 किलोग्राम अफीम डोडा और 9 किलोग्राम डोडा पाऊडर भी बरामद किया है. इसे कार में उत्तराखंड के विकासनगर से सहारनपुर लाया गया था.
आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिला निवासी रुस्तम और कादिर के रूप में हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने सोमवार को बताया कि उत्तराखंड के विकासनगर से सहारनपुर में खरीदे गए नशीले पदार्थ (अफीम डोडा और डोडा पाउडर) की खेप की आपूर्ति के संबंध में एक सूचना मिली थी.
इसे भी पढ़ें – रेलवे कर्मचारियों की गुंडागर्दी : स्टेशन पर युवती की पकड़ी कॉलर, फिर घसीटा, 3 महिला TTE ने की बेरहमी से पिटाई, Video वायरल
पुलिस ने इनपुट्स पर कार्रवाई करते हुए नकुड़ थाना अंतर्गत बिड़वी गांव के पास चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान कार से दो संदिग्ध को पुलिस ने आते देखा. उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वो कार को लेकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों पकड़ लिया.
बाद में कार की तलाशी लेने पर उसमें पांच बड़े बोरों में 42 किलोग्राम अफीम डोडा और एक छोटे बोरे में 9 किलोग्राम डोडा पाऊडर को बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी रुस्तम और कादिर ने खुलासा किया कि उन्होंने नशीले पदार्थ (अफीम डोडा और डोडा पाउडर) उत्तराखंड के विकासनगर से खरीदा था और सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिले में सप्लाई करने जा रहे थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक