स्कूल के बाहर बंदूक लिए टहल रहे एक युवक को पुलिस ने गोली मार दी. पुलिस कार्रवाई में संदिग्ध युवक मौके पर ही मारा गया. घटना गुरुवार दोपहर की है, पुलिस को सूचना मिली की पोर्ट यूनियन क्षेत्र में एक 20 साल का युवक बंदूक लेकर स्कूल के पास टहल रहा है. पुलिस को बताया गया कि युवक ने सफेद रंग की कैप और कोर्ट पहना हुआ है. ये पूरी घटना कनाडा के टोरंटो में घटना दक्षिणी टोरंटो के रिहायशी इलाके पोर्ट यूनियन की है.

  टेक्सास के स्कूल में हुई घटना को लेकर चौकस पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर युवक को चारों ओर से घेर लिया. उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसे मौके पर ढेर कर दिया गया.

पुलिस ने जानकारी दी

पुलिस के प्रमुख जेम्स रामर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि हथियारबंद युवक की संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसे गोली मारी गई है. संदिग्ध उस समय डेविस जूनियर पब्लिक स्कूल से मात्र 130 मीटर की दूरी पर था. आरोपी को गोली मारने से पहले वहां मौजूद लोगो को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. जिस युवक को गोली मारी गई है, उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है.

स्कूल बंद किए गए

टोरंटो जिला स्कूल बोर्ड ने जानकारी दी कि इलाके के स्कूल सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिए गए हैं. घटना के बाद दो स्कूल शर्लेटटाउन जूनियर पब्लिक स्कूल सेंटेनियल रोड जूनियर स्कूल को फिलहाल सिक्योर मोड पर रखा गया है.