कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गुंडा और माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुंडा बदमाश का खौफ लोगों में कम करने के लिए जुलूस भी निकाला गया। शहर का कुख्यात बदमाश और धोखाधड़ी के प्रकरणों में फरार भूमाफिया डीएम मंसूरी को गिरफ्तार कर उसका जुलुस निकाला गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अधारताल से लेकर कोर्ट परिसर लाया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत उसे जेल भेज दिया गया।

Read More : एयर होस्टेस से 1 किलो ड्रग्स मिलने का मामलाः दो ड्रग माफिया गिरफ्तार, मुंबई से जुड़े माफियाओं के कनेक्शन, इधर 70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार  

अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि, आरोपी दीन मोहम्मद उर्फ डीएम मंसूरी के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी करना, मारपीट समेत सात प्रकरण दर्ज थे। जिसकी काफी समय से पुलिस को तलाश थी। पूर्व में उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी, परंतु उसकी आदतों में सुधार नहीं हुआ।

Read More : Mobile Phone Blast: पलंग पर लेट कर चलाते समय जोरदार धमाके के साथ फटा मोबाइल, युवक के सीने और आंख में आई चोट, आप कभी न करें ये गलतियां 

बता दें कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर डीएम मंसूरी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद एनएसए वारंट की तामील कराते हुए उसे न्यायालय तक पैदल लेकर जाया गया,ताकि लोगों के दिलों में उक्त अपराधी का खौफ कम हो। जिसके पश्चात उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

Read More : Big News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में साढ़े 18 करोड़ का घोटाला, एसडीएम शोभित त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार, दिग्गज मंत्री के रिश्तेदार है आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus