धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। तरीचरकला पुलिस चौकी अंतर्गत अतिसंवेदनशील ग्राम थौना में फरार वारंटी होने की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम थौना पहुंचे. जहां पर एक कुएं पर पार्टी चल रही थी. इस दौरान पुलिस के पहुंचने पर पार्टी में वारंटी और उपस्थित लोगों ने वारंटिओं को गिरफ्तार नहीं करने दिया. पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. झूमाझटकी कर दी. यहां तक की पुलिस टीम के साथ मारपीट तक की नौबत आ गई.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक की राइफल को भी छीन लिया गया. पुलिस को खदेड़ देने की जन चर्चा है, लेकिन पुलिस राइफल छीनने की बात नहीं बता रही है. हालांकि घटना के बाद जिले का पुलिस बल थौना गांव में पहुंचा और थौना गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. दबिश के दौरान खेत में राइफल पड़ी मिली, लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे हैं.

पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर 18 आरोपियों के विरुद्ध नामजद और 10 अन्य के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. उक्त मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है. देर रात्रि पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.

सेंदरी थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि तरिचर कलां पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम थाना में गुरुवार की शाम चौकी प्रभारी तरीचरकला उपनिरीक्षक गौरव राजौरिया, आरक्षक संदीप विसारिया, आरक्षक सूरज यादव, आरक्षक अनूप यादव धारा 307.294.323.34 आईपीसी के तहत फरार इनामी इस्तहारी वारंटी मुकेश यादव और मोहित यादव को पकडने गई थी.

मुखबिर सूचना की तस्दीक करने के लिए ग्राम थौना गये थे. शाम करीब 7.30 बजे थौना पहुंच गये थे, क्योंकि उप निरीक्षक गौरव राजौरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात इनामी फरार आरोपी मुकेश यादव, मोहित यादव जो लगभग 2 माह से फरार हैं, उनको थौना गांव के घनेंद्र कुशवाहा और राजेश कुशवाहा के घर के लोग संरक्षण देते हैं. अपने घर में छुपा कर रखते हैं.

सूचना पर पुलिस पार्टी ग्राम थौना के घनेन्द्र कुशवाहा के घर के आस पास आम रास्ते पर पहुंचे. आरक्षक संदीप बिसारिया को घनेंद्र कुशवाहा के घर के सामने आम रास्ते पर खड़े होकर आरोपी मुकेश यादव और मोहित यादव पर नजर रखे हुए थे. तभी घनेद्र कुशवाहा के घर के अन्दर से फरार आरोपी मुकेश यादव और मोहित यादव बाहर निकले.

उनके साथ अपने अपने हाथों में लाठी डंडे, लोहे के सरिया और रॉड लेकर घनेन्द्र कुशवाहा फूलचन्द्र कुशवाहा , राजेश कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, रजित कुशवाहा, हरेन्द्र कुशवाहा, शंकर कुशवाहा और दिलीप कुशवाहा बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने सिपाहियों के साथ गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट कर दी.

इनामी इस्तहारी फरार वारंटी मुकेश और मोहित यादव को गिरफ्तार नहीं करने दिया. शासकीय कार्य में अवरोध पैदा किया. आरक्षक की आवाज लगाने पर चौकी प्रभाारी मौके पहुंचे. इस बीच महिला ललिता कुशवाहा और उनके साथ की अन्य महिलाओं ने राजौरिया साहव का रास्ता रोककर आगे नहीं बढने दिया. सभी ने एक राय होकर पुलिस के साथ झूमा झटकी और मारपीट कर दी.

शासकीय कार्य नहीं करने दिया. फरार आरोपियों को मौके से भाग जाने दिया. फरार आरोपी मुकेश यादव और मोहित यादव कोई बड़ी घटना न कर दे, शान्ति भंग न करदे पुलिस और ग्रामीणों की झूमाझटकी में चौकी पर तैनात आरक्षक संदीप बिसारिया घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया.

सेंदरी थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि आरक्षक की रिपोर्ट 18 नामजद आरोपी एवं 10 अन्य के विरुद्ध धारा 353 212, 216, 332, 294, 147, 148, 149 आईपीसी 3(1)d,dh 3(2)5 एससी एक्ट का मामला दर्ज किया गया.

थौना गांव में पुलिस पार्टी पर यह तीसरी घटना घटित तरीचरकला पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम थाना में पुलिस पार्टी पर हमला करने की यह तीसरी घटना घटित हुई है. पूर्व में भी पुलिस के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ को लेकर कार्रवाई के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला किया गया और पथराव किए जाने की घटना घटित हुई है.

क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिस पार्टी फरार वारंटिओं को गिरफ्तार करने के लिए गई थी, जिसमें फरार वारंटीओं को गिरफ्तार करने नहीं दिया. शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई, जिस पर 18 नामजद आरोपी और 10 अन्य आरोपियों के विरुद्ध मामला कायम किया गया. घटना के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.