Crime News Rajasthan: कोटड़ा (उदयपुर). थाना क्षेत्र के सांडमारिया गांव में नशे की हालत में जीजा और साले के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद जीजा ने चाकू से गोदकर साले की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया.
एएसआइ शंकरलाल मीणा के मुताबिक रामा (25) पुत्र भेरिया खैर की हत्या हो गई. आरोपी गुजरात के दाता निवासी लाला ठाकोर वारदात के बाद भाग गया. बताया गया कि लाला अपने ससुराल सांडमारिया आया हुआ था. जहां सोमवार रात जीजा साला साथ बैठकर शराब पी रहे थे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
इसके बाद लक्ष्मण ने साले रामा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. युवक रामा की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर कोटड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव कोटड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया. मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.
युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या
राजसमंद. राजनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रार्थी मोहनसिंह (30) पुत्र करणसिंह रावत साल निवासी फतेहपुरिया थाना ब्यावर (अजमेर) ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई ने फांसी का फन्दा लगा आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है.
करंट लगने से श्रमिक की मौत
राजसमंद. राजनगर में एक निर्माण कार्य में लगे श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई. प्रार्थी दिनेश (28) पुत्र प्रभुलाल भील निवासी भवरवोड़ थाना घाटोल (बांसवाड़ा) ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके 56 वर्षीय पिता यहां एक मकान के निर्माण कार्य में लगे हुए थे. बीती शाम लाइट जलाने के दौरान करंट का झटका लगने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में 300 बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ, सहकारिता मंत्री कश्यप ने समितियों को दिया पंजीयन प्रमाण पत्र
- मोदी सरकार ने ‘राष्ट्रपर्व’ ऐप और वेबसाइट किया लॉन्च, इन कार्यक्रमों की मिलेगी जानकारी
- बांका में दिनदहाड़े 8 बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, 2 महीने पहले जेल से बाहर आया था युवक
- दो युवकों की बेरहमी से पिटाई: बदमाशों ने जमकर बरसाए लात-घूंसे और बेल्ट, VIDEO वायरल
- CG Cyber Fraud: रायपुर के कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सवा दो करोड़ की ठगी, टेलीग्राम ऐप के जरिए बनाया शिकार