Crime News Rajasthan: सामोद. थाना क्षेत्र के तिगरिया स्थित बावड़ी की ढाणी के एक मकान में घुस कर जानलेवा हमला करने का मामला मंगलवार को सामोद थाने में दर्ज कराया गया है. थानाधिकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के तिगरिया स्थित बावड़ी की ढाणी निवासी रामकिशोर शर्मा ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि 2 मई को वह अपने पिताजी व रिश्तेदारों के साथ अपने घर पर बैठा था.
इस दौरान ढाणी निवासी बाबूलाल, राजकुमार सहित करीब 8-10 महिला-पुरुष अचानक हाथों में घातक हथियार लाठिया, सरिये, साइकिल रिम, आदि लेकर मेरे घर में घुस गए. साथ ही हमारे साथ मारपीट करने लगे.जिसमे मेरे सिर व शरीर पर गम्भीर चोटे आई है. साथ ही बीच बचाव करने आई मेरी भतीजी व पिताजी के भी गम्भीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राहगीर से 50 हजार लूटने वाले तांत्रिक का नहीं लगा सुराग
सामोद. थाना क्षेत्र के चौमूं-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर सोमवार शाम राहगीर युवक से पता पूछने के बहाने 50 हजार लूटने वाले कार सवार तांत्रिक का दूसरे दिन मंगलवार को भी पता नहीं लग पाया है. पीड़ित ने मंगलवार को लूट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि बाबूलाल रछोया ने मामला दर्ज कराया है कि बंदौल से पैदल ही अपने घर सामोद की ओर आ रहा था.
शिवमन्दिर के पास सफेद रंग की गाडी रुकी, जिसमे साधु के वेश में बैठे व्यक्ति ने त्रिवेणी धाम का रास्ता पूछा और उससे दक्षिणा के लिए रुपए मांगे. मैंने उन्हें 5 रुपए दे दिए. इस दौरान उसने मुझे पानी, अनाज व राख देकर 11 चक्कर आंखें बन्द करके मंत्र बोलने को कहा. इस दौरान वह बेसुध हो गया. होश आया तो उसकी जेब में रखे 50 हजार व साधु कार सहित गायब मिले. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- UP सरकार को ‘मौत’ का इंतजार है! जिंदगी दांव पर लगाकर जर्जर पुल से गुजर रहे लोग, मौज में जिम्मेदार, ‘जर्जर सिस्टम’ की कब होगी मरम्मत?
- डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतवंशी पर जताया भरोसा, जय भट्टाचार्य को NIH में दी बड़ी जिम्मेदारी
- Bihar News: विधायक चेतन आनंद ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ‘वह गठबंधन धर्म का पालन नहीं करते हैं’
- छत्तीसगढ़ में अनोखी पहल : सड़क हादसे में पिता की हुई थी मौत, सगाई में युवा जोड़े ने एक दूसरे को पहनाया हेलमेट, कहा – बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें
- GST विभाग की बड़ी कार्रवाई: बिना पेपर के लोहे से भरा ट्रक पकड़ा, 50 लाख से अधिक का माल जब्त…