Crime News Rajasthan: सामोद. थाना क्षेत्र के तिगरिया स्थित बावड़ी की ढाणी के एक मकान में घुस कर जानलेवा हमला करने का मामला मंगलवार को सामोद थाने में दर्ज कराया गया है. थानाधिकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के तिगरिया स्थित बावड़ी की ढाणी निवासी रामकिशोर शर्मा ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि 2 मई को वह अपने पिताजी व रिश्तेदारों के साथ अपने घर पर बैठा था.
इस दौरान ढाणी निवासी बाबूलाल, राजकुमार सहित करीब 8-10 महिला-पुरुष अचानक हाथों में घातक हथियार लाठिया, सरिये, साइकिल रिम, आदि लेकर मेरे घर में घुस गए. साथ ही हमारे साथ मारपीट करने लगे.जिसमे मेरे सिर व शरीर पर गम्भीर चोटे आई है. साथ ही बीच बचाव करने आई मेरी भतीजी व पिताजी के भी गम्भीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राहगीर से 50 हजार लूटने वाले तांत्रिक का नहीं लगा सुराग
सामोद. थाना क्षेत्र के चौमूं-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर सोमवार शाम राहगीर युवक से पता पूछने के बहाने 50 हजार लूटने वाले कार सवार तांत्रिक का दूसरे दिन मंगलवार को भी पता नहीं लग पाया है. पीड़ित ने मंगलवार को लूट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि बाबूलाल रछोया ने मामला दर्ज कराया है कि बंदौल से पैदल ही अपने घर सामोद की ओर आ रहा था.
शिवमन्दिर के पास सफेद रंग की गाडी रुकी, जिसमे साधु के वेश में बैठे व्यक्ति ने त्रिवेणी धाम का रास्ता पूछा और उससे दक्षिणा के लिए रुपए मांगे. मैंने उन्हें 5 रुपए दे दिए. इस दौरान उसने मुझे पानी, अनाज व राख देकर 11 चक्कर आंखें बन्द करके मंत्र बोलने को कहा. इस दौरान वह बेसुध हो गया. होश आया तो उसकी जेब में रखे 50 हजार व साधु कार सहित गायब मिले. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान…,’ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुस्लिम समुदाय को लेकर दे डाला बड़ा बयान, जानिए शंकराचार्य ने ऐसा क्या कहा?
- BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर राजभवन पहुंचा जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल, राज्यपाल से मुलाकात कर रखी अपनी बात
- दिल्ली चुनाव में केंद्रीय मंत्री अठावले की एंट्री, 15 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ इन्हें दिया मौका
- CG Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, 3 युवकों की मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
- धुआंधार जलप्रपात में सेंट्रल जीएसटी का स्वच्छता अभियान, CGST आयुक्त बोले- सफाई हमारी जिम्मेदारी