Crime News Rajasthan: जयपुर. रामनगरिया थाना पुलिस ने अपहरण, मारपीट और लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग एक युवती के जरिए दोस्ती करवाकर अपराध को अंजाम देते थे (They used to commit crime by making friendship through the girl). पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने 26 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि एक युवती से उसकी पहचान हुई थी.

युवती ने अपने साथियों की मदद से पीड़ित का अपहरण करवाया और करीब 25 लाख रुपये नकद और 9500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. पुलिस ने अब दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनकी शिनाख्त के बाद लूटे गए सामान की बरामदगी की कोशिश की जा रही है. एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों में हेमंत मीना (19), निवासी रैणी, और सौरभ मीना (19), निवासी दौसा, शामिल हैं.
ऐसे करते थे वारदात
हेमंत और सौरभ की गैंग में एक युवती भी शामिल है. वह पहले किसी व्यक्ति से दोस्ती कर उसके बारे में सारी जानकारी इकट्ठा करती थी. इसके बाद युवती अपने साथियों को जानकारी देकर अपहरण की योजना बनाती. आरोपी पीड़ित को युवती से जुड़े ब्लैकमेलिंग के बहाने डराते और उसे लूटने का काम करते.
युवक की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार
मारपीट कर युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मालपुरा गेट थाना पुलिस (Malpura Gate Police Station) ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हत्या का खुलासा मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद हुआ. मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए.
थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने मीडिया बताया कि आरोपियों में निजाम, नवाब और आरिफ शामिल हैं, जो सांगानेर के सेक्टर-35 के निवासी हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 29 दिसंबर को उनके और मृतक के बीच समय पूछने को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर उन्होंने लाठियों से हमला किया, जिससे युवक की मौत हो गई.
पढ़ें ये खबरें
- Asia cup 2025: टीम इंडिया के बाद पाकिस्तान ने भी सुपर 4 में मारी एंट्री, इन 3 टीमों का सफर खत्म
- National Morning News Brief: SIR पर चुनाव आयोग की EC की नई गाइडलाइन; पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से बधाइयों का लगा तांता; SBI में 59 किलो सोना और 8 करोड़ कैश की डकैती; पाकिस्तान ने बताया वह भारत के खिलाफ कब करेगा परमाणु बम का इस्तेमाल
- Bihar Morning News: अडानी को जमीन आवंटन के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई, डेहरी से बेगूसराय तक अमित शाह का दौरा, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 18 सितंबर महाकाल भस्म आरती: रजत मुकुट चंदन और पुष्पों की माला से भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन