Crime News Rajasthan: जयपुर. रामनगरिया थाना पुलिस ने अपहरण, मारपीट और लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग एक युवती के जरिए दोस्ती करवाकर अपराध को अंजाम देते थे (They used to commit crime by making friendship through the girl). पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने 26 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि एक युवती से उसकी पहचान हुई थी.

युवती ने अपने साथियों की मदद से पीड़ित का अपहरण करवाया और करीब 25 लाख रुपये नकद और 9500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. पुलिस ने अब दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनकी शिनाख्त के बाद लूटे गए सामान की बरामदगी की कोशिश की जा रही है. एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों में हेमंत मीना (19), निवासी रैणी, और सौरभ मीना (19), निवासी दौसा, शामिल हैं.
ऐसे करते थे वारदात
हेमंत और सौरभ की गैंग में एक युवती भी शामिल है. वह पहले किसी व्यक्ति से दोस्ती कर उसके बारे में सारी जानकारी इकट्ठा करती थी. इसके बाद युवती अपने साथियों को जानकारी देकर अपहरण की योजना बनाती. आरोपी पीड़ित को युवती से जुड़े ब्लैकमेलिंग के बहाने डराते और उसे लूटने का काम करते.
युवक की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार
मारपीट कर युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मालपुरा गेट थाना पुलिस (Malpura Gate Police Station) ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हत्या का खुलासा मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद हुआ. मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए.
थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने मीडिया बताया कि आरोपियों में निजाम, नवाब और आरिफ शामिल हैं, जो सांगानेर के सेक्टर-35 के निवासी हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 29 दिसंबर को उनके और मृतक के बीच समय पूछने को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर उन्होंने लाठियों से हमला किया, जिससे युवक की मौत हो गई.
पढ़ें ये खबरें
- यहां शादीशुदा मर्द 1 उंगलियों से उठाते हैं पत्थर, कंधे पर रखकर दंड बैठक लगाते हैं नौजवान, सदियों से चली आ रही अनोखी परंपरा
- जिंदगी की ‘अंतिम यात्रा’: ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बाइक, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा
- दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…
- Rose Milk Benefits : सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है गुलाब की पंखुड़ियां, दूध में मिलाकर पीने से मिलते हैं कई लाभ
- Voter Adhikar Yatra: राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को दरभंगा में बड़ा झटका, प्रशासन ने तय कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव