Crime News: अंगुल जिले में राज्य विजिलेंस विभाग ने एक वरिष्ठ राजस्व सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. अथामल्लिक तहसील में राजस्व सहायक सत्य प्रिया नायक ने जमीन के विभाजन और अलग-अलग स्वामित्व प्रमाणपत्र (ROR) जारी करने की प्रक्रिया के लिए एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. इस मामले की शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोचा है.

राजस्व सहायक के 2 ठिकानों पर विजिलेंस टीम की छापेमारी

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता और उनके परिवार के सदस्य लंबे समय से इस प्रक्रिया को शुरू करने का अनुरोध कर रहे थे, लेकिन नायक ने काम करने के लिए 20,000 रुपये की मांग की.  इसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने आरोपी नायक को SBI मुख्य शाखा, अथामल्लिक के एटीएम के पास रिश्वत की राशि जमा करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ लिया. विभाग ने आरोपी के 2 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. आरोपी के खिलाफ कटक विजिलेंस थाना में केस दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.