Crime News : नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. गंज थाना क्षेत्र में बीती रात 3 से 4 नकाबपोश लुटेरों ने कारोबारी के घर में लूटपाट की है. कारोबारी का घर क्राइम ब्रांच ऑफिस से महज 200 मीटर की दूरी पर है. घटना के दौरान जब चौकीदार ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. लुटेरे तीन लाख नगद और दो पहिया वाहन चोरी कर फरार हो गए. इसे भी पढ़ें : Raipur Crime : चोरों ने जैन मंदिर में बोला धावा, कीमती कलश, छत्र समेत अन्य आभूषणों पर किया हाथ साफ…

जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच ऑफिस और गंज थाना से 200 मीटर दूर स्थित कारोबारी के घर में शनिवार रात डकैती हुई. तीन से चार नकाबपोश लुटेरे पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. चोरों ने दरवाजे पर लगे लोहे की जाली को उखाड़ फेंका, जिसके बाद अंदर घुसकर अलमारी तोड़ा और 3 लाख रूपए नगद निकाल लिए.

लुटेरों के फरार होने से पहले घर के चौकीदार विनय पांडे ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने चौकीदार के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर मोबाइल, 10 हजार नगदी समेत दुपहिया वाहन लूट लिया. जिसके बाद लुटेरे पिस्तौल दिखाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.