राजस्थान में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. कोटा के इटावा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे और दामाद ने जमीन हथियाने के लिए 70 वर्षीय अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह घर पर सो गए और सुबह जब लोग जमा हुए तो किसी को शक न हो, इसलिए मौके पर पहुुंचकर रोने-चिल्लाने लगे. पुलिस ने मामले की जांच के बाद एक नाबालिग सहित बेटे और जमाई को गिरफ्तार कर लिया है.

इटावा एसएचओ नन्दकिशोर वर्मा ने बताया कि आरोपी धनराज गुर्जर और मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. आरोपी मुकेश मृतक नंदकिशोर का जमाई है और धनराज उसका बड़ा बेटा है. दोनों ने प्रॉपर्टी के लिए  शराब के नशे में अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो मृतक का बड़ा बेटा धनराज और मृतक का जमाई मुकेश ही हत्या के आरोपी निकले.

पुलिस ने बताया कि मृतक नन्दकिशोर गुर्जर और उसके बड़े बेटे धनराज गुर्जर के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. घटना से एक दिन पहले 29 जनवरी को दिन में मृतक नन्दकिशोर गुर्जर का बड़ा बेटा धनराज और जमाई मुकेश ने साथ बैठकर शराब पी. इसके बाद उसी दिन मुकेश ने मृतक के छोटे बेटे उधम सिंह के घर जाकर लड़ाई झगड़ा किया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक नन्दकिशोर गुर्जर का बाईपास रोड इटावा पर प्लॉट है. इस प्लॉट में बड़े बेटे धनराज गुर्जर तीन हिस्से के बजाय दो हिस्सा करना चाह रहा था, जिसका मृतक नन्दकिशोर गुर्जर ने विरोध किया. इसके चलते उनकी हत्या कर दी गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक