बस्ती. कोतवाली थाना इलाके के परासी गांव में नशे में धुत बेटे ने 65 वर्षीय पिता के पेट में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया. पिता को बचाने आए छोटे भाई, उसकी पत्नी और मां पर चाकू से हमला किया. मौके पर ही पिता की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के बीच रुपए को लेकर विवाद विवाद हो गया.
जानकारी के अनुसार शहर से सटे परासी गांव निवासी गौरीशंकर चौधरी सब्जी की दुकान करते थे. कुछ दिनों से दुकान बंद करके सड़क की तरफ मकान बनवा रहे थे. इस बीच गौरीशंकर ने 15 लाख रुपए में गांव के दक्षिण स्थित जमीन बेचा था. उस रुपए से छोटे बेटे सत्य प्रकाश के लिए ऑटो खरीद दिया. चाल-चलन ठीक न होने के कारण बड़े बेटे विजय प्रकाश को रुपए नहीं दिए. इसे लेकर परिवार में विवाद था. मंगलवार रात आरोपी विजय प्रकाश नशे में धुत होकर घर पहुंचा और रुपए को लेकर फिर विवाद करने लगा.
इसे भी पढ़ें – UP News : जीवा हत्याकांड की CBI जांच की याचिका खारिज, विजय यादव ने मारी थी गोली
चारपाई पर सोए पिता ने रुपए देने से इंकार किया तो तैश में आकर उसने पिता के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू लेकर हमला कर दिया. उठकर वह भागने लगे, लेकिन कई वार करने पर वह दरवाजे के सामने गिर गए. कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई. इसी दौरान गौरीशंकर को बचाने के लिए आए छोटे बेटे सत्य प्रकाश, उसकी पत्नी मंजू और मां सुभावती को भी विजय ने चाकू मारकर घायल कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक