
मुंबई। होली के दिन मुंबई में एक कपल के शव उनके फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि मौत गीजर में गैस लीक होने से हुई है। जोड़े की पहचान दीपक शाह और टीना शाह के रूप में हुई है। ये दोनों बुधवार को मुंबई के घाटकोपर इलाके के कुकरेजा टावर स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए।
घटना का पता तब चला जब दंपति के घरेलू सहायिका काम पर आई। काफी देर तक घंटी बजाने के बाद जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने दीपक की मां को फोन किया और आसपास के रिश्तेदारों से संपर्क किया। परिजनों ने दंपति को बार-बार फोन किया लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आकर डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट का ताला खुलवाया, जहां पति-पत्नी दोनों मृत पड़े थे। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बाथरूम में नंगी पड़ी थीं और दोनों के शरीर पर किसी तरह का ऐसा कोई निशान नहीं था, जिससे शक हो. बताया जा रहा है कि इस घटना से कुछ देर पहले ही मंगलवार को दंपति ने अपने पड़ोसियों के साथ होली खेली थी. पुलिस के मुताबिक दीपक कपड़ों का व्यापार करता था और दोनों के कोई संतान नहीं थी।
24 घंटे में इस तरह का दूसरा हादसा
बता दें कि 24 घंटे के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले बुधवार को मुरादनगर के अग्रसेन विहार स्थित एक घर के बाथरूम में लगे गीजर से गैस का रिसाव हुआ, जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि होली खेलने के बाद दीपक और उसकी पत्नी शिल्पी नहाने के लिए अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने बाथरूम में चले गए.
उन्होंने बताया कि दंपति ने गीजर चालू किया लेकिन इस दौरान उन्होंने गैस के रिसाव पर ध्यान नहीं दिया और बेहोश हो गए. जब माता-पिता नहीं लौटे तो बच्चों ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो दोनों बेहोश मिले। दंपति को तुरंत गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक