फिरोजाबाद. एका के गांव में जमीन के विवाद में दो बड़े भाइयों ने अपने छोटे भाई की पीट-पीट कर और अंगौछे से गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक भाई को गिरफ्तार कर लिया. दूसरा भाई और साथी फरार हैं. छोटे भाई की कथित पत्नी ने दो भाइयों समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
नगला दयाराम निवासी घनश्याम पुत्र इंद्रपाल के अपने भाई ब्रजेश की पत्नी से दो साल पहले प्रेम संबंध हो गए थे. बृजेश ने पत्नी को घर से निकाल दिया. घनश्याम अपनी भाभी के साथ पति-पत्नी के रूप में अलग रहने लगा. लोगों की मानें तो पत्नी को छोटे भाई द्वारा रखने को लेकर बृजेश काफी परेशान था. वो अपने भाई भगवान सिंह के साथ मां सुभद्रा देवी के पास रहता था. घनश्याम ट्रक चलाता था और बाहर रहता था. उनके पिता इंद्रपाल की सात बीघा खेती थी, जिसके बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद था. घनश्याम दो दिन पूर्व ट्रक लेकर गांव आया था.
मंगलवार सुबह खेत पर घनश्याम व उसके भाई बृजेश और भगवान के बीच बंटवारे पर तकरार हो गई. घनश्याम जमीन के तीन हिस्से चाहता था. बताया जाता है कि भाई बृजेश और भगवान मां के भरण पोषण के लिए चार हिस्से करना चाहते थे. विवाद इतना बढ़ा कि बृजेश और भगवान सिंह ने घनश्याम के गले में पड़े अंगोछे से गला दबा दिया तथा लोहे की छड़ से पीटा. लहूलुहान घनश्याम की मौत हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक