Crime News. नशे का बड़ी खेप पकड़ने में गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने सवा करोड़ रुपए कीमत की अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर झारखंड से अफीम लाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में सप्लाई करते थे.
पकड़े गए आरोपी छोटू कुमार और राजेंद्र कुमार दांगी हैं. दोनों झारखंड में जिला चतरा के रहने वाले हैं. आरोपियों से 5 किलो अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए के आसपास है. क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को साहिबाबाद थाना क्षेत्र में मोहननगर कट के पास से पकड़ा है, जहां वे किसी को सप्लाई देने आए थे. पूछताछ में छोटू ने बताया कि वह शंभू मुंडा के लिए ये धंधा करता है.
इसे भी पढ़ें – शहाजहांपुर में चार करोड़ की अफीम बरामद, तस्कर गिरफ्तार
दूसरे आरोपी राजेंद्र डांगी ने बताया कि वह नौवीं पास है. वह फर्नीचर का काम सीखकर मुंबई चला गया. वहां आमदनी अच्छी नहीं होने पर वापस झारखंड लौट आया और छोटू से संपर्क हुआ. छोटू ने उसे अपने धंधे में जोड़ लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक