कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोयला चोरी का VIDEO वायरल होते ही हड़कंप मच गया था. इसे लेकर सियासी गलियारें भी तेज हो गई थी. इसे लेकर जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसमें जांच के बाद 2 थाना प्रभारी नप गए हैं.

दरअसल, खदान से कोयला चोरी का वीडियो वायरल हुआ था. लोग कोयला चोरी करने के लिए टूट पड़े थे, जिसके बाद मामले की तफ्तीश की गई. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप गया था.

फिलहाल हरदी बाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस और दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह को लाइन अटैच किया गया है.

जांच के लिए कोरबा एसपी भोज राम पटेल और कलेक्टर रानू साहू भी पहुंची हुई थी. गेवरा खदान में जांच बाद कार्रवाई की गई है. कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है.

देखिए जारी-