Tamilnadu News Rohit Sharma Virat Kohli Fan News: क्रिकेट के प्रति लोगों में दीवानगी कभी कम नहीं रही. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फैंस कई बार सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर पहुंच जाते हैं. कई फैंस ऐसे भी होते हैं जो अपने पसंदीदा खिलाड़ी का टैटू अपने शरीर पर बनवाते हैं, लेकिन हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु के अरियालपुर जिले (Ariyalpur district of Tamil Nadu) में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक फैन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैन की हत्या कर दी है.

रोहित शर्मा के फैन की हत्या की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसके वायरल होने के बाद ट्विटर पर कोहली को गिरफ्तार करने की मांग की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरियालपुर जिले में पी विग्नेश की हत्या कर दी गई है. वह रोहित और मुंबई इंडियंस के प्रशंसक थे. वहीं कोहली और रॉयल चैलेंजर्स के प्रशंसक एस.के. धर्मराज पर कत्ल के इल्जाम लगे हैं.

खबर के मुताबिक 11 अक्टूबर को धर्मराज और विग्नेश मल्लूर (Dharmaraj and Vignesh) के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट (Cidco Industrial Estate near Mallur) गए थे. यहां दोनों ने शराब पार्टी की. इसी पार्टी के दौरान दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर बहस शुरू हो गई. इस बीच विग्नेश ने आरसीबी (fun of RCB) का मजाक उड़ाया. इस बात का धर्मराज को इतना बुरा लगा कि उसने उसे क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने धर्मराज को हिरासत में ले लिया है.

रोहित के फैन की हत्या की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले. ट्विटर पर कुछ लोगों ने कोहली की गिरफ्तारी की मांग की है. ट्विटर पर हैशटैग ‘अरेस्ट कोहली’ ट्रेंड (#ArrestKohli) करने लगा. वहीं कोहली के फैंस ने इस हैशटैग को बेकार करार दिया है. कोहली के फैन्स ने लिखा कि इस हैशटैग को ट्रेंड करने वालों को सोचना चाहिए कि इसका कोई मतलब नहीं है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus