Pratik Chauhan. रायपुर. रायपुर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 1.25 लाख रुपये कीमत के तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनका उपयोग सट्टा संचालन में किया जा रहा था. (Crime News)

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस जुआ और सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में 16 अप्रैल 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के महतारी चौक के पास कुछ लोग आईपीएल मैच के दौरान मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं.

सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गुढ़ियारी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा. वहां मौजूद तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान जगमोहन साहू (20 वर्ष), गोपीचंद गुप्ता (18 वर्ष 8 माह), और सांईराम साहू (18 वर्ष 4 माह) के रूप में हुई. तीनों गुढ़ियारी के गोकुल नगर क्षेत्र के निवासी हैं.

पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा चलाने के सबूत मिले. इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ थाना गुढ़ियारी में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया.

जब्त सामग्री

  • 3 मोबाइल फोन (कीमत करीब 1,25,000 रुपये)

इन 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • जगमोहन साहू, उम्र 20 वर्ष, गोकुल नगर, गली नंबर 05, रामनगर, गुढ़ियारी.
  • गोपीचंद गुप्ता, उम्र 18 वर्ष 8 माह, गोकुल नगर, गली नंबर 02, रामनगर, गुढ़ियारी.
  • सांईराम साहू, उम्र 18 वर्ष 4 माह, गोकुल नगर, गली नंबर 02, रामनगर, गुढ़ियारी.