Crime News. मेरठ में जानीखुर्द के बाफर गांव में मंगलवार शाम को एक युवक की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान युवक ने दूसरे युवक की पत्नी पर कटाक्ष कर दिया. इतने में चचरे भाई ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी और उसके परिवार वाले घर से फरार हो गए. पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
जानकारी के मुताबिक, बाफर निवासी विनित उर्फ रानू (36) पुत्र जयचंद्र गांव में बलबीर सिंह के फार्म पर चौकीदार था. परिजनों के मुताबिक, विनित सुबह से ही फार्म पर गया हुआ था. शाम के समय उसके ताऊ ओमपाल का बेटा मोहित उर्फ मेहकी फार्म पर विनित से मिलने चला गया. वहां दोनों ने साथ में शराब पी. इसके बाद मोहित अपनी बाइक पर विनित को बिठाकर घर ले गया. इस दौरान विनित ने मोहित की पत्नी पर कमेंट कर दिया. दोनों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि मोहित ने कमरे में रखा तमंचा निकालकर विनित के सिर में गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें – जॉब नहीं मिलने पर छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ना ही नौकरी मिली, ना ही शादी के लिए रिश्ता…
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उस समय विनित का शव बरामदे में फर्श पर पड़ा था. घटना की जानकारी पर जानी पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक