चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में नवासे ने नाना की हत्या कर शव को घर के अंदर ही दफना दिया. बताया जा रहा है कि नवासे की नजर नाना के रुपयों और सोने पर थी. जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा होता था. करीब 45 दिन बाद जब मृतक बुजुर्ग की बेटी घर आई तो पिता को घर पर न देखकर उसे कुछ आशंका हुई. उसने अपने पिता को कई जगह ढूंढा पर वो कहीं नहीं मिले फिर उसने इसकी जानकारी स्थानीय थाने में दी.

मृतक की बेटी को घर के फर्श पर कई जगह खून के धब्बे दिखे और घर के अंदर से बदबू आ रही थी. इस पर जब उसने अपने बेटे से नाना के बारे में पूछा तो उसने कहा कि नाना थैली लेकर कहीं बाहर गए हैं. बेटे की बातों पर मां को कुछ संदेह हुआ और काफी देर तक उसे अपने पिता की भी कोई खबर नहीं मिल रही थी. तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पैसों को लेकर नाना और नवासे में होता था झगड़ा
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की पूछताछ में 24 साल के नवासे पर पुलिस को कुछ शक हुआ और पुलिस को सहयोग न करते हुए भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन उसे पुलिस ने हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज खोलकर रख दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नवासे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शव को खोदकर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस अधिकारी योगेश घारे ने बताया की पैसों को लेकर नाना और नवासे में विवाद हुआ था. नवासे ने कुल्हाड़ी के डंडे से नाना के सर पर वार किया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पोते ने नाना के शव को घर में ही दफनाया जिससे किसी को कोई शक न हो.

45 दिन बाद जब मृतक की बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो वारदात का खुलासा हुआ. आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहा था. तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally