बदायूं. कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव मोहन नगला में 30 वर्षीय युवक सिद्धार्थ को चारपाई से बांधने के बाद लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. शराब के नशे में दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. सिद्धार्थ के पिता हुकुम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी नेम सिंह और उसके बेटे पुष्पेंद्र व धर्मवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. नेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृतक के परिजनों के अनुसार सिद्धार्थ खेतीबाड़ी और मजदूरी करता था. वह गांव के ही नेम सिंह के साथ सोमवार रात पड़ोसी गांव रेवा से शराब पीकर आया था और नेम सिंह के घेर में जाकर बैठ गया. वहां करीब एक घंटे तक दोनों के बीच किसी बात पर बहस होती रही. विवाद बढ़ने पर दोनों में गालीगलौज और मारपीट हो गई. शोरशराबा होने पर नेम सिंह के बेटे पुष्पेंद्र और धर्मवीर लाठी-डंडे लेकर आ गए. उन्होंने सिद्धार्थ को चारपाई पर रस्सी से बांध दिया और फिर लाठी-डंडों से उसे बेरहमी से पीटा.
इसे भी पढ़ें – लड़की ने लड़का बनकर सहेली को प्रेम जाल में फंसाया, खींची अश्लील फोटो, फिर कर दिया ये कांड…
आरोपी उसे मरा समझाकर भाग गए. गंभीर रूप से घायल सिद्धार्थ को उनके परिवार वाले कादरचौक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने नेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक