Crime News : रायपुर. राजधानी रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने सामुदायिक भवन के पास एक युवक ने बड़े भाई के सामने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने युवक को घूमने जाने के लिए कहा था. उसने मना किया तो गुस्से में आकर चाकू से पेट में वार कर दिया. बड़े भाई ने विरोध किया तो उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. आरोपी धमकी देते हुए भाग गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है.


शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 115 (2), 296, 351 बीच-बचाव करने आए मृतक के बड़े भाई पर भी चाकू से हमला, जख्मी (3), 103 व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
बड़े भाई सुमित ताण्डी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 2 नवंबर को शाम करीब 6 बजे अपने छोटे भाई विवेक ताण्डी के साथ बाजार चौक जा रहा था. कॉलोनी के सामुदायिक भवन के पास पहुंचे ही थे कि देवार मोहल्ला निवासी कृष्णा देवार आया. छोटा भाई और देवार दोनों दोस्त थे. उसके भाई विवेक को अपने साथ कहीं चलने के लिए जिद करने लगा तो उसने मना कर दिया. इसी बात से नाराज होकर कृष्णा ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. बात बिगड़ने पर पास में रखे धारदार चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पर उस पर भी हमला कर धमकी देते हुए भाग गया. कॉलोनी के लोगों ने देखा तो दोनों भाइयों को मेकाहारा में भर्ती कराया. कुछ ही समय में विवेक ताण्डी की मौत हो गई.
देर रात आरोपी गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में लगी रही. तभी रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि विवेक की मौत हो गई है. पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से तीन घंटे में ही आरोपी को खोज निकाला. थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी ने धारदार चाकू से उसके पेट में बायीं तरफ वार किया. धमकी देकर भागते समय बायें हाथ पर भी हमला किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया. उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 

