रोहित कश्यप,मुंगेली। 31 दिसंबर 2019 की रात घटित हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस के हाथ तो इस मामले में खाली है, लेकिन इस बीच पुलिस ने 5 साल पूर्व 2015 में घटित हत्याकांड को सुलझा लिया है. वहीं इस मामले के आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पुलिस को मिली है.

दरअसल लालपुर थाना के ग्राम मनोहरपुर में 31 दिसंबर 2019 की रात एक महिला की है अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. साल के आखिरी दिन हु इस हत्याकांड ने जहां इलाके में सनसनी फैला दी थी, तो वहीं पुलिस विभाग में भी इसको लेकर हड़कंप मच गया था. इस मामले की जांच के लिए एसपी सीडी टंडन ने एक विशेष टीम गठित की थी, जो कि एसपी के मार्गदर्शन में लगातार कार्य कर रही थी.

इस दौरान पुलिस टीम को 2015 में ग्राम छटन थाना फास्टरपुर में घटित लूट एवं हत्या के अंधे कत्ल के मामले के सुराग मिल गए. पुलिस इस मामले में आगे बढ़ी. 15 नवंबर 2015 की दरम्यानी रात्रि गोरखपुर थाना लालपुर के ग्राम यादव ,सखाराम यादव,तुकाराम यादव,रिद्धि गिरी गोस्वामी ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री भानु प्रसाद गुप्ता की रिश्तेदार उमेन्द्र कुंवर केशरवानी के घर चोरी करने की नियत से अंदर घुसे थे. इस दौरान उमेन्द्र कुंवर जाग गई जिसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने उमेन्द्र कुंवर की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी उसके शरीर के जेवरात एवं नगदी रकम लेकर भाग गए थे.  उस दौरान पुलिस ने इस मामले में काफी जांच और खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि 2019 की घटना को सुलझाने में जुटी पुलिस को 2015 के इस अनसुलझे हत्याकांड को सुलझाने में न सिर्फ सुलझाने में सफलता मिली है बल्कि इस मामले के आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया. वही आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात में जब्त किया है..!