मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव. भाजपा के वर्तमान कोषाध्यक्ष सौरभ कोठारी व उनके 4 साथी के खिलाफ वनांचल क्षेत्र मोहला में अवैध खनन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. कोठारी के साथ सुनील जैन, गौतमचंद नखत तथा अनिमेश चोपड़ा के विरुद्ध अंबागढ़ चौकी पुलिस ने अपराध कायम किया है. अपराध अंबागढ़ चौकी पुलिस में दर्ज की गई है.
कोठारी पर अपने साथियों के साथ संयुक्त रूप से खदान से निकले बेशकीमती पत्थरों को दूसरे राज्य में बेचने का आरोप है. खनिज विभाग के जांच के मुताबिक, नेचेकोहड़ा खदान की खुदाई के लिए खुले तौर पर नियम-शर्तों का माखौल उड़ाया गया. यहां तक अन्य कार्यों के लिए प्रशासनिक अनुबंध नहीं किया गया.
पुलिस ने बताया कि खनिज विभाग की शिकायत पर चारों पर जुर्म दर्ज किया गया है. नीचेकोहड़ा खदान को भाजपा सरकार के शासन में कोठारी तथा उनके साथियों ने संगठित होकर अवैध रूप से खुदाई की. खनिज विभाग के तत्कालीन अफसरों ने भी अवैध खुदाई में आरोपियों का साथ दिया.
राजनांदगांव कलेक्टर जेपी मौर्य ने खनन की शिकायत के बाद गंभीरता दिखाते मामले की जांच कराई. बताया जाता है कि खनिज विभाग के एक पूर्व अफसर ने भाजपा नेताओं के राजनीतिक शह पर खदान की बिना लाइसेंस की खुदाई कर दी.
भाजपा के कार्यकाल में चले इन अवैध खनन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर से शिकायत की गई थी. कलेक्टर से मामले की जांच कराई गई. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
बता दें कि कोठारी की राजनीतिक पकड़ भाजपा सरकार में बेहद मजबूत थी.पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के करीबी माने जाते हैं.
इस मामले में राजनांदगांव एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि 20 नवंबर को माइनिंग इंस्पेक्टर की लिखित शिकायत के बाद मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है.