रोहित कश्यप, मुंगेली. नगर पंचायत सीएमओ व उनके परिवार के खिलाफ शुक्रवार देर रात कोतवाली थाने में अपराध दर्ज हुआ है. सीएमओ पर शराब के नशे में धुत होकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. वहीं सीएमओ ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला सिंधी कॉलोनी के कोतवाली थाना इलाके का है.
जानकारी के मुताबिक, विवाद सड़क किनारे खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुआ. गाड़ी नहीं हटाया तो नवागढ़ में पदस्थ सीएमओ यमन देवांगन के परिवार व सिंधी परिवार के युवकों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. झगड़ा इतना बढ़ा की दोनों पक्ष एक दूसरे की शिकायत लेकर पुलिस थाना पहुंच गए. तनाव पूर्ण स्थिति देख पुलिस विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंचे.
थाने के बाहर काफी भीड़ जुट गई थी. आरोपी सीएमओ ने थाने के बाहर मीडिया कर्मियों से भी बदतमीजी की. कैमरे छीनने की कोशिश की गई.
सिटी कोतवाली टीआई आशीष अरोरा ने बताया कि सीएमओ व दोनों पक्ष के लोगों सहित चार के खिलाफ आपसी मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जारी है.मुलाहिजा के बाद धारा और बढ़ाई जाएगी.