रायपुर. राजधानी में लड़कों का ऐसा गैंग सक्रिय है, जो लड़कियों से सोशल मीडिया के जरिए अपने जाल में फांसकर उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग करता है. इस गिरोह का एक सदस्य रविवार को पकड़ा गया था, जिसके बाद सोमवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह में दो नाबालिग भी शामिल हैं.
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में सोमवार को मौदहापारा निवासी सोहराब अली समेत दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले रविवार को नाबालिग स्कूली छात्रा की अश्लील ब्लू फिल्म बनाकर साढ़े तीन लाख रुपए वसूलने वाले आरोपी आदर्श अग्रवाल को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था.