
CRIME STORY: हरियाणा के पानीपत में दोस्तों ने दोस्ती को कलंकित कर दिया. होली के दिन अपने ही तीन दोस्तों को जिंदा जला दिया. ये पूरा मामला पानीपत के डिडवाड़ी गांव है. जहां दोस्तों ने अपने ही दोस्तों को जिंदा जलाने की कोशिश की. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
वहीं, पीड़ित विकास के मुताबिक वह अपने दोस्त के यहां स्पीकर लेने गया था, जिसके बाद वह दोस्त के साथ ही खेत पहुंचा, जहां करीब 12 युवक होली पार्टी कर रहे थे. इसी बीच उसने सभी युवकों को गले लगाया, लेकिन बातचीत के दौरान उसके और दो अन्य युवकों पर पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया.
विकास के मुताबिक पेट्रोल के छींटे पड़ने से उसके शरीर में आग लग गई, जिसके बाद उसने खेत में बने छोटे से पानी के तालाब में कूदकर आग बुझाने का प्रयास किया. तब तक उसका चेहरा और शरीर पूरी तरह जल चुका था.
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. उसका दोस्त, जिसके पास वह स्पीकर लेने गया था, उसे पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित विकास ने बताया कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी आरोपियों ने मेरी जिंदगी खराब कर दी. पीड़ित विकास ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
उधर, पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आग में विकास के अलावा दो और युवक झुलस गए, जिनका इलाज बारासात रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं परिजनों ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक