बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए देशी महुआ शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 34 लीटर महुआ शराब बरामद की है।
पहला मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। पुलिस को यहां मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति महुआ शराब बिक्री के लिए जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने हेमंत वैष्णव नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 18 लीटर शराब जब्त की।
वहीं दूसरा मामला गिधौरी टुण्ड्रा थाना क्षेत्र का है यहां भी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो युवकों को 8-8 लीटर महुआ शऱाब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।