वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी में जारी अपराध का अनवरत सिलसिला गुरुवार को भी नहीं थमा. देह व्यापार के आरोप में जहां दो महिलाओं को बृहस्पति बाजार के पास से पुलिस ने पकड़ा, तो वहीं पेट्रोल कम देने के विवाद पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने ग्राहक की घेरकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. इसके अलावा गुरुद्वारा में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. वहीं एक अन्य घटना में बड़ी मां के घर गर्मी की छुट्टियां बिताने आए दो मासूम बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई.
न्यायधानी में बढ़ते देह व्यापार पर पुलिस ने लगाम कसते हुए बृहस्पति बाजार के पास से देह व्यापार में संलिप्त दो महिलाओं को पकड़ा. मगरपारा और तालापारा की रहने वाली महिलाओं के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

पेट्रोल कम डालने की शिकायत पर की पिटाई
वहीं दूसरे घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित गुंबर पेट्रोल पंप की है, जहां ग्राहक के पेट्रोल कम डालने का विरोध करने पर पंप कर्मियों ने घेरकर बाइक चालक की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

गुरुद्वारा में सेंध लगाने वाले तीन गिरफ्तार
एक अन्य घटना में पुलिस ने गुरुद्वारा में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चोरी की रकम से कार खरीदी थी. आरोपियों के पास से कार के अलावा 3 तलवार भी जब्त किए गए हैं.
गबन का आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
वहीं सीपत थाना पुलिस गबन का आरोपी ट्रांसपोर्ट मैनेजर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. आरोपी ने कंपनी के कैश लॉकर से छह लाख रुपए का गबन किया था.

मासूम बच्चों की करंट से मौत
न्यायधानी के समीप स्थित बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी में दर्दनाक घटना सामने आई है. इसमें गर्मी की छुट्टी मनाने बड़ी मां के घर आए दो मासूम बच्चों की कूलर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना से न केवल परिवार में बल्कि पूरे गांव में मातम पसरा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें