राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त रुख अख्तियार किया है। लगातार आ रही हिंसा की खबरों के बीच बुलाई गई आपात बैठक में सीएम शिवराज सिंह अधिकारियों पर बिफर पड़े। सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि घटना हो रही तो आपकी लापरवाही के कारण। आपकी ड्यूटी है कि जमीन पर कड़ी कार्रवाई करें। बेटियों के साथ हुए अपराध अक्षम्य हैं।
इसे भी पढ़ें ः महात्मा गांधी और माउंटबेटन बंगाल को पाकिस्तान को सौंपना चाहते थे, इस व्यक्ति की वजह से भारत का हिस्सा है- विजयवर्गीय
मुख्यमंत्री ने कहा, अपराधी घर का हो या परिवार का सख्त एक्शन हो। केवल जेलों में बंद करवाना समाधान नहीं, अपराधी नेस्तनाबूत किये जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में फिर से अभियान शुरु करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि PHQ अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करे। घटना की जानकारी और कार्रवाई तथ्यों के साथ सामने लाए।
इसे भी पढ़ें ः ‘भांजियों’ के साथ हो रही बर्बरता पर शिवराज नाराज, अफसरों की बुलाई आपात बैठक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक