उज्जैन। कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान तोडफ़ोड़ और हंगामा करने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर और प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने तोडफ़ोड़ करने वाले अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। मामले में पुलिस वीडियो फुटेज को खंगाल रही है। फुटेज में पहचान होने के बाद तोडफ़ोड़ में शामिल छात्रों की गिरफ्तारी होगी।
बता दें कि शुक्रवार को अंकपात मार्ग स्थित शासकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान मचाए गए उत्पात व प्राचार्य को घेर कर हंगामा करने के मामले में तोडफ़ोड़ के वीडियो के आधार और प्राचार्य की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसपी अमरेंद्र सिंह ने वीडियो फुटेज में पहचान के बाद छात्रों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज
एसपी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कल एक वीडियो सामने आया था जो अंकपात मार्ग स्थित शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय का है। वीडियो में कुछ छात्रों ने तोडफ़ोड़ की। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में देरी होने से छात्रों में नाराजगी थी। नाराज छात्र प्राचार्य को देख उग्र हो गए और उन्हें घेरकर जमकर हंगामा किया था। हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। प्राचार्य के आवेदन पर तोडफ़ोड़ मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह था मामला
एनएसयूआई के कार्यकर्ता कॉलेज में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने, फीस काउंटर बढ़ाने, प्रोफेसरों द्वारा पढ़ाई नहीं कराने सहित कई मामलों को लेकर महाविद्यालय में प्रदर्शन किया था। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में जमकर उत्पात मचाया था और तोड़फोड़ किया था। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।