भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के विधायक के पोते पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
गुना विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोपीलाल जाटव के पोते विवेक जाटव पर एक युवती ने काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि विवेक जाटव उसे पिछले डेढ़ साल से परेशान कर रहा है और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
इस घटनाक्रम के बाद युवती को पुलिस का सहारा लेना पड़ा, लेकिन युवती ने पुलिस पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
युवती ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विवेक जाटव (विधायक गोपीलाल का पोता) पिछले डेढ़ साल से मुझे परेशान कर रहा है। बीती रात वो तलवार लेकर मेरे घर आया और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वो यहीं नहीं रुका और मेरे ऊपर एसिड से अटैक भी किया। युवती ने पुलिस पर भी आरोप लगाए और कहा कि पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि पुलिस ने आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा है कि युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई भी की जाएगी।