रायपुर। राजधानी में कट्टा दिखाकर हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी, हथियार और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। वहीं इस वारदात में शामिल हरमीत का एक साथी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि 1 सितंबर 2025 को उज्ज्वल निषाद नामक युवक ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ जी.ई. रोड स्थित एनआईटी के पास एक एटीएम में पैसा जमा करने गया था। तकनीकी खराबी के कारण रकम जमा नहीं हो सकी और दोनों स्कूटी से कुकुरबेडा मार्ग से होते हुए अपने घर सरोना लौट रहे थे।
उसी दौरान कुकुरबेडा डुमरतालाब स्थित विप्र कॉलेज के पास बाइक सवार दो अज्ञात युवक पीछे से आए। चेहरों पर कपड़ा बांधे आरोपियों ने स्कूटी को रोककर कट्टा दिखाया और जेब में रखे 4500 रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4) बीएनएस तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं 25 और 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक ईशु अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरस्वती नगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
जांच में सामने आया आरोपी
पुलिस की टीम ने सबसे पहले घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित व उसके साथी से पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसके अलावा जिस दोपहिया वाहन से आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागे थे, उसकी जानकारी भी जुटाई गई।
तफ्तीश के दौरान पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। इसके आधार पर कबीर नगर निवासी हरमीत सिंह (28 वर्ष), पिता सुरजीत सिंह को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल किया और बताया कि उसने अपने साथी दीपक तिवारी के साथ मिलकर यह लूट की वारदात की थी। साथ ही, वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा दीपक तिवारी का होना स्वीकार किया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हरमीत सिंह के कब्जे से 3700 रुपये नगद, वारदात में प्रयुक्त बाइक, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। फिलहाल आरोपी दीपक तिवारी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H